इलाहाबाद : अजान की आवाज सुनकर सोनिया गांधी ने अपना संबोधन रोक दिया, थोड़ी दर चुप रहने के बाद उन्होंने अपनी बात रखी. सोनिया इंदिरा गांधी के 100 वें जन्मदिवस पर एक प्रदर्शनी का उद्धाटन करने इलाहाबाद पहुंची थी. यहां उन्होंने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, उनकी इकलौती चिंता देश को मजबूत और […]
इलाहाबाद : अजान की आवाज सुनकर सोनिया गांधी ने अपना संबोधन रोक दिया, थोड़ी दर चुप रहने के बाद उन्होंने अपनी बात रखी. सोनिया इंदिरा गांधी के 100 वें जन्मदिवस पर एक प्रदर्शनी का उद्धाटन करने इलाहाबाद पहुंची थी. यहां उन्होंने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, उनकी इकलौती चिंता देश को मजबूत और विकसित बनाने की थी.
सोनिया ने इस मौके पर इंदिरा गांधी के सपने और कांग्रेस की दिशा की चर्चा की. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ, राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित की गयी इस प्रदर्शन में उनके सफर को तस्वीरों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गयी है. राहुल गांधी भी कई सभाओं में इंदिरा गांधी से अपने संबंधों का जिक्र कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज उनके जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए ट्वीट किया.
इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था. इंदिरा गांधी साल 1966 से 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।. साल 1980 में वह फिर प्रधानमंत्री बनीं और वर्ष 1984 में हत्या होने तक वह इसी पद पर बनी रहीं . इंदिरा गांधी अपने कड़क फैसलों के साथ इसलिए भी यादगार हैं कि वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी.