Mathura News: अलीगढ़ से मथुरा पहुंची रोडवेज बस में आग लग गई. पूरी बस कुछ मिनटों में ही खाक हो गई. एक यात्री सबसे पीछे बैठा था, वह बस से नहीं निकल पाया, जिसके उसकी जलकर मौत हो गई.
रोडवेज बस में शोर्ट सर्किट से लगी आग
सोमवार शाम बुद्ध विहार डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से मथुरा पहुंची. अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पूरी बस को आग ने कुछ मिनटों में ही खाक कर दिया. जब तक दमकल आग पर काबू पाती, तब तक बस में सवार 50 यात्रियों में भगदड़ मच गई.
एक यात्री बस में जिंदा जला
बस में 50 यात्री सवार थे. बस में आग लगते ही सवारी दरवाजे, खिड़कियों से जान बचाकर कूदने लगे. एक यात्री जो बस में सबसे पीछे बैठा था, वह बस से बाहर न निकल सका और बस के अंदर ही जिंदा जल गया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़