Aligarh News: मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय एमएलसी सीट से सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह के नामांकन पत्र को छीनने का एक वीडियो सामने आया है. भाजपा कार्यकर्ता पर नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता सपा नेता की राह रोके खड़े हैं. पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन भवन में भेजने में सफलता मिल सकी है.
वीडियो हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय एमएसजी सीट पर सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह के नामांकन पत्र को एक व्यक्ति द्वारा छीने जाने की बात कही जा रही है. वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता पर नामांकन पत्र चीटिंग छीनने का आरोप लगाया जा रहा है. एक व्यक्ति को पकड़ कर उसे पीटते हुए, पुलिस द्वारा उसका बचाव करते हुए वीडियो में दिखाया गया है.
उदयवीर सिंह यहीं से रहे एमएलसी
अखिलेश यादव की सरकार के समय उदयवीर सिंह मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय सीट से निर्वाचित हुए थे. इस बार भी सपा ने इस सीट से उन्हें टिकट दी है. मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट केवल एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से 2 सदस्य चुने जाते हैं. इस सीट में 3 बड़े जिले मथुरा, एटा, मैनपुरी आते हैं, जहां की वोटर संख्या ज्यादा होने के कारण हमेशा से यहां 2 सदस्य चुने जाते हैं.
वर्तमान में दोनों सदस्य सपा के हैं...
अरविंद प्रताप सिंह (सपा), मैनपुरी निवासी
उदयवीर सिंह (सपा), फिरोजाबाद निवासी
स्थानीय एमएलसी चुनाव में कौन करते हैं मतदान
स्थानीय एमएलसी के चुनाव में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद, नगर पालिका सदस्य, नगर पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद मतदान करते हैं.