11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP MLC Election: मथुरा-एटा-मैनपुरी से सपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र छीनने का आरोप, पुलिस की सांसें फूलीं

UP MLC Election: भाजपा कार्यकर्ता पर नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता सपा नेता की राह रोके खड़े हैं. पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन भवन में भेजने में सफलता मिल सकी है.

Aligarh News: मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय एमएलसी सीट से सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह के नामांकन पत्र को छीनने का एक वीडियो सामने आया है. भाजपा कार्यकर्ता पर नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता सपा नेता की राह रोके खड़े हैं. पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन भवन में भेजने में सफलता मिल सकी है.

वीडियो हो गया वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय एमएसजी सीट पर सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह के नामांकन पत्र को एक व्यक्ति द्वारा छीने जाने की बात कही जा रही है. वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता पर नामांकन पत्र चीटिंग छीनने का आरोप लगाया जा रहा है. एक व्यक्ति को पकड़ कर उसे पीटते हुए, पुलिस द्वारा उसका बचाव करते हुए वीडियो में दिखाया गया है.

Also Read: यूपी एमएलसी चुनाव में नामांकन के दौरान कई जगह बवाल, एटा में सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह से छीना गया पर्चा
उदयवीर सिंह यहीं से रहे एमएलसी

अखिलेश यादव की सरकार के समय उदयवीर सिंह मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय सीट से निर्वाचित हुए थे. इस बार भी सपा ने इस सीट से उन्हें टिकट दी है. मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट केवल एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से 2 सदस्य चुने जाते हैं. इस सीट में 3 बड़े जिले मथुरा, एटा, मैनपुरी आते हैं, जहां की वोटर संख्या ज्यादा होने के कारण हमेशा से यहां 2 सदस्य चुने जाते हैं.

वर्तमान में दोनों सदस्य सपा के हैं…

  • अरविंद प्रताप सिंह (सपा), मैनपुरी निवासी

  • उदयवीर सिंह (सपा), फिरोजाबाद निवासी

स्थानीय एमएलसी चुनाव में कौन करते हैं मतदान

स्थानीय एमएलसी के चुनाव में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद, नगर पालिका सदस्य, नगर पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद मतदान करते हैं.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel