26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh: RMPS यूनिवर्सिटी में PHD के लिए इन 22 विषयों पर भरे जा रहे ऑनलाइन फॉर्म, जनवरी में परीक्षा

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अपनी पहली पीएचडी प्रवेश परीक्षा करा रही है, जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी पहली बार पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी 22 विषयों में 223 सीटों के लिए एंट्रेंस एग्जाम करा रही है

7 दिसम्बर तक भरे जाएंगे पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अपनी पहली पीएचडी प्रवेश परीक्षा करा रही है, जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

  • 7 दिसम्बर तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे.

  • 14 दिसम्बर तक 500 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म भरे जा सकते हैं.

  • 21 दिसम्बर तक भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी कार्यालय तक भेजनी है.

  • जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड हो सकेंगे.

  • जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा संभावित है.

ऐसे भरे जा सकते हैं फॉर्म

http://erp.rmpssu.org/PHDFRM_login.aspx लिंक पर क्लिक कर पहले रजिस्ट्रेशन कराना है, उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा होगा. इसके बाद उसमें सुधार करने का मौका भी होगा, अंत में हार्ड कॉपी प्रिंट निकाल कर यूनिवर्सिटी के कैंप कार्यालय के पते पर भेजना है.

– सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 1,600 रुपये परीक्षा शुल्क

– एससी एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए 800 रुपये परीक्षा शुल्क

22 विषयों में 223 सीटों के लिए होगी PHD प्रवेश परीक्षा

यूनिवर्सिटी ने 22 विषयों में 223 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की है.

  • Education / B.Ed. 24

  • Commerce 11

  • Physics 8

  • Chemistry 11

  • Mathematics 11

  • Botany 9

  • Zoology 18

  • DSST 8

  • Hindi 11

  • Sanskrit 6

  • English 20

  • History 5

  • Political Science 7

  • Sociology 9

  • Economics 16

  • Psychology 9

  • Geography 7

  • Home science 9

  • Drawing and Painting or Visual Arts- 3

  • Music (Sitar) / Music (Vocal)- 2

  • Law- 10

  • Physical Education- 9

फॉर्म भरने के लिए ये हैे जरूरी डॉक्यूमेंट

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की मेल आईडी, मोबाइल नम्बर, एक अन्य अल्टरनेट मोबाइल नम्बर, जेपीईजी फॉर्मेट में फोटो और हस्ताक्षर और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें