12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: रामगढ़ताल में हुआ एयरफोर्स के जवानों ने किया मॉक ड्रिल, उमड़ी भीड़

राष्ट्रीय आपदा प्रबंध के निर्देश पर प्रदेश में 40 जिलों में मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान एसडीआरएफ और एयरफोर्स की संयुक्त टीम ने हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत सामग्री वितरण करने की प्रैक्टिस की.

Gorakhpur News: गोरखपुर के रामगढ़ताल में बाढ़ से बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंध के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया. एसडीआरएफ, पीएससी, पुलिस ,सिंचाई विभाग सहित 23 विभागों की टीम मॉक ड्रिल में शामिल हुई. इसमें एयर फोर्स की टीम भी शामिल हुई. इस मॉक ड्रिल को ऑपरेशन अभिविजय नाम दिया गया है.

हेलीकॉप्टर से किया अभ्‍यास

राष्ट्रीय आपदा प्रबंध के निर्देश पर प्रदेश में 40 जिलों में मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान एसडीआरएफ और एयरफोर्स की संयुक्त टीम ने हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत सामग्री वितरण करने की प्रैक्टिस की. दोनों संयुक्त टीम ने बोट और हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ पीड़ितों को बचाने और हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाने की प्रैक्टिस किया गया. इस दौरान हेलीकॉप्टर के जरिए अधिक से अधिक बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण का भी अभ्‍यास किया गया.

कई विभाग शामिल हुए

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम प्रणाली के तहत जिले के तमाम एजेंसियां जैसे जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड ,जिला चिकित्सालय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, अग्‍न‍ि विभाग, सिविल डिफेंस सहित अन्य कई विभाग शामिल हुए. इन सभी विभाग के लोगों ने आपसी सामंजस्‍य बैठाते हुए राहत खोज बचाव कार्य का अभ्यास किया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel