Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो भाईयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है आगरा की बसेड़ी पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो सगे भाइयों समेत पांच लोग डूब गए. जब तक इन्हें बचाया जाता इनकी मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बसेड़ी पार्वती नदी में डूबने वाले पांचों मृतक जगनेर भवनपुरा निवासी थे.
आगरा के एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. कुछ लोग नदी में डूब गए थे. बाद में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई. सभी मृतक आगरा जिले के भवनपुरा गांव के रहने वाले थे. सभी मृतकों के शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है.
मरने वालों की पुलिस ने की शिनाख्त
राजेश (25), पुत्र कालीचरण
रनवीर (22), पुत्र कालीचरण
सत्यनारायण (22), पुत्र परीक्षत
संजीव (18), पुत्र घनश्याम
कृष्ण (17), पुत्र रामवीर
चश्मदीदों के मुताबिक धौलपुर के बसेड़ी के भूतेश्वर इलाके में भूतेश्वर मंदिर के पास पार्वती नदी में ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर रहे थे. इसी दौरान गांव के पांच युवक दुर्गा प्रतिमा के साथ गहरे पानी में उतर गए. इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण पांच युवाओं की डूबकर मौत हो गई. इसके बाद नदी किनारे कोहराम मच गया. लोगों ने युवाओं को बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन, सफलता नहीं मिली.