14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में सेना की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर युवाओं ने चौकी चौराहा पर दिया धरना, पुलिस ने फटकारी लाठियां

चौराहे के चारों ओर जाम लग गया. सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने युवाओं को समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं मानें. इसके चलते पुलिस लाठियां फटकारनी पड़ीं. इसके बाद युवा चौराहा छोड़कर भागे, तब चौराहे से जाम हट सका. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया. कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को भारत सरकार की सेना भर्ती अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया. शहर के चौकी चौराहा पर युवाओं ने जाम लगा दिया. इससे चौराहे के चारों ओर जाम लग गया. सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने युवाओं को समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं मानें. इसके चलते पुलिस लाठियां फटकारनी पड़ीं. इसके बाद युवा चौराहा छोड़कर भागे, तब चौराहे से जाम हट सका. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया. कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची 

सेना में सेवा अवधि चार वर्ष किएं जाने के खिलाफ युवा आंदोलित होने लगे हैं. गुरुवार को शहर के तमाम हिस्सों से युवा चौकी चौराहा पर एकत्र हुए. युवाओं का कहना है कि चार वर्ष की सीमित अवधि में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. इस दौरान बिना पेंशन और रिटायरमेंट के अन्य लाभ के बेरोजगार हो जाएंगे. इसके साथ ही सेना भर्ती न निकलने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की. युवाओं की भीड़ बढ़ते ही सिटी मजिस्ट्रेट रजीव पांडे दल-बल के साथ पहुंच गए. उन्होंने युवाओं को समझाने की कोशिश की. मगर आंदोलित युवाओं ने चौकी चौराहा पर जाम लगा दिया. कोतवाली समेत दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवाओं को समझाया, लेकिन वह नहीं मानें. इसके बाद पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं. इसके साथ ही कुछ युवाओं को हिरासत में लिया. उनको कोतवाली ले जाया गया. इसके बाद युवाओं की भीड़ कम हुई. पुलिस ने सभी को छोड़ दिया है. पुलिस युवाओं पर निगाह रखे हुए हैं. इससे कोई दोबारा फिर आंदोलन को सड़कों पर न आ जाएं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें