Aligarh News: एटा व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में आए दिन नए और बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच आरोपित शूटर्स प्रवीण बाजौता और जितेंद्र कंजा की रिमांड के दौरान कई राज खुले हैं. साथ ही हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और हत्या के समय पहने कपड़े भी बरामद हुए हैं. मर्डर में प्रवीण बाजौता के तयरे भाई प्रदीप का नाम भी सामने आया है.
एटा के अलीगंज निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता की 27 दिसंबर 2021 को अलीगढ़ के रामघाट रोड पर हत्या हुई थी. हत्यारे शूटर्स प्रवीण बाजौता और जितेंद्र कंजा से पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपित संदीप को मारने के लिए अलीगंज भी गए थे, लेकिन मौका नहीं मिला. संदीप गुप्ता को एटा रोड़ पर मारने की प्लानिंग थी, परंतु रामघाट रोड़ पर गाड़ी अचानक रूकी, इसलिए उस स्थान को चुनना पड़ा.
शूटर से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रवीण के गांव से संदीप गुप्ता मर्डर में प्रयुक्त पिस्टल और घटना के समय आरोपितों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए हैं. पिस्टल को लेकर आरोपितों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.
एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता, जिनका मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं. संदीप गुप्ता 27 दिसंबर 2021 को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, इस बीच उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया.
इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. व्यापारी के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरूण ट्रोमा में भर्ती कराया. जहां से जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया था .
रिपोर्ट- चमन शर्मा