प्रतापगढ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के मान्धाता क्षेत्र में पुलिस ने एक लडकी को अगवा करके सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से आज यहां बताया कि कक्षा आठ की 14 वर्षीय एक छात्र गत 26 मई को अपने स्कूल से अंकपत्र लेने गयी थी, तभी तीन लोगों ने उसे कथित रुप से अगवा करके उससे सामूहिक बलात्कार किया. दो दिन बाद लडकी को बस स्टेशन से बरामद किया गया था.
उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता परिजन की अर्जी पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये. जांच के बाद इस मामले में अनिल तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ कल शाम अपहरण तथा बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.