लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं. इनके साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव भी विधान परिषद के लिए चुने गये. चारों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है. दिनेश शर्मा एवं स्वतंत्र देव का कार्यकाल 2021 तक रहेगा. योगी आदित्यनाथ एवं केशव प्रसाद मौर्य अबतक लोकसभा के सदस्य थे.
आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एवं मौर्य फूलपुर से पिछले लोकसभा में सांसद चुने गये थे. विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने पर ये दोनों नेता मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री चुने गये. इसलिए इनका विधानमंडल के किसी सदन के लिए छह महीने के अंदर निर्वाचित होना आवश्यक था. वहीं, दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर के पद पर थे.