26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान : अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी चुनौती! कहा- ‘गारंटी दें फिर वोट…’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की जनता को यह गारंटी देनी चाहिए कि वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे और इसके बाद यहां आकर वोट मांगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर में एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की जनता को यह गारंटी देनी चाहिए कि वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे और इसके बाद यहां आकर वोट मांगे. इसके साथ ही गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राज्य के दौरों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनता सब समझती है. गहलोत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अगली बार जब आप आएं तो… आप आजकल गारंटी देते हैं तो आप एक गारंटी दीजिए कि (आप की) सरकार आएगी तो हमारी (मौजूदा कांग्रेस) सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी, जो कानून बने हैं बने रहेंगे.’ गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने जैसे फैसले किए हैं जिन्हें केंद्र सरकार क्यों नहीं कर रही जबकि केंद्र की जिम्मेदारी हमसे बड़ी होती है.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी कहें कि (भाजपा की) सरकार आएगी तो राजस्थान में ओपीएस लागू रहेगी, कानून बनाए हमने वे लागू रहेंगे… मैंने जो स्कीमें लागू की वें लागू रहेंगी… यह प्रधानमंत्री मोदी को आकर कहना चाहिए. तब उनका अधिकार है यहां चुनाव प्रचार करने का.’ उन्होंने कहा,’आएंगे लच्छेदार बातें करेंगे, आप जानते हो मार्केटिंग के तो उस्ताद हैं वो. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में मार्केटिंग के गुरु हैं, ये मैं कह सकता हूं. उनकी भाषा, उनकी शैली उनके बोलने का तरीका आप जानते हो क्या है.’

गहलोत ने कहा, ‘हमने जो कदम उठा लिए हैं पहले प्रधानमंत्री मोदी जी आप भी लागू करो केंद्र में. फिर आप यहां आइए हम आपका स्वागत करते हैं कहिए कि आप राजस्थान सरकार ने जो जनकल्याण के तमाम फैसले किए हैं वो हमने भी लागू कर दिए हैं केंद्र में, फिर आकर यहां वोट मांगिएगा और कहिएगा कि कोई भी वादा जो किया यहां सरकार फैसले किए एक भी फैसला हम बंद नहीं करेंगे ये विश्वास आप जनता को दिलाओ फिर आकर वोट मांगों ये मेरा मानना है.’ इसके साथ ही गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार बार राज्य में आने पर भी सवाल उठाया.

गहलोत ने कहा,’प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस साल में नौ बार राजस्थान आ चुके हैं. उपराष्ट्रपति जी तो अप-डाउन ही कर रहे हैं. आज उनके पांच जगह कार्यक्रम है. चाहे राज्यपाल साहब हों या उपराष्ट्रपति हो हम सम्मान करते हैं…अब चुनाव आ गए हैं. मैं चाहूंगा कि उपराष्ट्रपति जी कृपया करके अभी मेहरबानी रखें. अभी जो बार बार सुबह शाम आ रहे हैं, दौरे कर रहे हैं… कोई तुक नहीं है. क्या तुक है? चुनाव चल रहे हैं राजस्थान में आप बार बार आएंगे तो लोग क्या समझेंगे आपके बारे में? आप चाहते क्या हो? जनता सब समझती है.’

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसका जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि राज्य में ऐसा माहौल बन गया है कि ‘जब मैं कहता हूं कि सरकार इस बार आ सकती है तो लोग कहते हैं कि सरकार आ सकती नहीं, सरकार आ रही है. इसका मतलब है कि मामला इस बार ठीक हो सकता है, अगर आप सब का आशीर्वाद मिला तो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें