27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी : वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जुलाई में 14 लाख 582 टन विक्रय योग्य इस्पात उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

राउरकेला स्टील प्लांट ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 14 लाख 582 टन विक्रय योग्य इस्पात उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पूर्व में 13,81,750 टन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल से जुलाई अवधि में स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ विक्रय योग्य इस्पात उत्पादन दर्ज किया है. इस्पात संयंत्र ने उपरोक्त अवधि में 14,00,582 टन विक्रय योग्य इस्पात का उत्पादन कर रिकॉर्ड दर्ज किया, जिससे पिछले वर्ष इसी अवधि (सीपीएलवाइ) में हासिल किए गए 13,81,750 टन के पहले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार हुआ. अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने 8,17,675 टन एचआर क्वॉइल का उत्पादन किया, जो अप्रैल-जुलाई का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एचएसएम-2 की शीट शियरिंग लाइन (एसएसएल) ने 18 जुलाई, 2024 को 1157 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ एकल दिवस उत्पादन दर्ज किया, जो 30 जून, 2024 को स्थापित 1025 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. एसएसएल ने जुलाई, 2024 में 22,646 टन का उच्चतम मासिक उत्पादन भी दर्ज किया.

ब्लास्ट फर्नेस-5 ने 2,63131 टन का सर्वोच्च मासिक उत्पादन दर्ज किया

ब्लास्ट फर्नेस-5 ‘दुर्गा’ ने जुलाई, 2024 में 2,63131 टन का अब तक का सर्वोच्च मासिक उत्पादन दर्ज किया. 262,115 टन का पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन मार्च 2024 में हासिल किया गया था. उल्लेखनीय है कि, इस्पात संयंत्र रणनीतिक रूप से लागत अनुकूलन और उत्पादकता में सुधार के साथ-साथ तकनीकी-आर्थिकी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. गहन प्रयासों से दो ब्लास्ट फर्नेस के संचालन से 386 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ औसत कोक दर प्राप्त करने में मदद मिली है. पिछली सर्वश्रेष्ठ कोक दर अप्रैल, 2018 में प्राप्त की गयी थी. दो फर्नेस के संचालन से ब्लास्ट फर्नेस शॉप की उत्पादकता में 2.384 टन प्रति घन मीटर प्रति दिन का नया आंकड़ा प्राप्त किया गया है, जो जून, 2016 में प्राप्त 2.309 की पिछली सर्वश्रेष्ठ दर से बेहतर है.

सेक्टर-22 इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वन महोत्सव मना

राउरकेला इस्पात संयंत्र के सेक्टर-22 स्थित इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने शनिवार वार्षिक ‘वन महोत्सव’ समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई थे. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) टीजी कनेकर, महाप्रबंधक (नगर सेवा-शिक्षा, सेवाएं) एके साबत, प्रिंसिपल (आइइएमएस, सेक्टर-20) सुश्रिता दास, पूर्व प्रिंसिपल (आइइएमएस, सेक्टर-20) बी कर, विद्यार्थी, शिक्षक और स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे. बाद में मुख्य अतिथि स्वांई ने खूबसूरती से डिजाइन की गयी स्कूल की वेबसाइट भी लॉन्च की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीके स्वांई ने वन महोत्सव पहल के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने में स्कूल के प्रयासों की सराहना की. सूचना प्रसार समेत ब्रांड निर्माण के लिए स्कूल के डिजिटलीकरण कदम की प्रशंसा की. मौके पर पूर्व छात्र विजय कुमार तांती, प्रधानाध्यापक, आइइएमएस, सेक्टर-22, एसएन पंडा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें