25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओड़िशा के बामड़ा में हावड़ा-मुंबई रूट पर महा रेल रोको आंदोलन, 6 ट्रेनें रद्द, चक्रधरपुर के DRM ने कही ये बात

डीआरएम के लिखित आश्वासन के बावजूद ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. वे रेलवे ट्रैक से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. बामड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि डीआरएम यह लिखकर दें कि कोरोना के पहले की स्थिति बहाल की जायेगी. यानी कोरोना काल से पहले जितनी ट्रेनें यहां रुकतीं थीं, सभी ट्रेनों का फिर से यहां ठहराव होगा.

Indian Railways: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के बामरा में दूसरे दिन भी आंदोलन जारी है. ग्रामीण एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर जम गये हैं. बामड़ा स्टेशन पर 9 ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए आंदोलनकारियों ने मुंबई-हावड़ा रूट को बृहस्पतिवार को भी ठप कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं. यात्री परेशान हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय चाहता है कि जल्द से जल्द आंदोलन खत्म हो और ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो. इस बीच, चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम ने एक लाइन में लिखकर दिया है कि बामरा में जो ट्रेनें रुकतीं थीं, सभी ट्रेनें यहां रुकेंगी.

डीआरएम बामरा के लिए रवाना

डीआरएम के इस लिखित आश्वासन के बावजूद ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. वे रेलवे ट्रैक से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. बामड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि डीआरएम यह लिखकर दें कि कोरोना के पहले की स्थिति बहाल की जायेगी. यानी कोरोना काल से पहले जितनी ट्रेनें यहां रुकतीं थीं, सभी ट्रेनों का फिर से यहां ठहराव होगा. आंदोलन खत्म कराने के लिए चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम बामड़ा पहुंचे. शाम में उन्होंने 36 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर कहा कि 11 जोड़ी ट्रेनें अपने निर्दिष्ट स्टेशन पर रुक रही हैं. उनकी टिकट भी बिक रही है. अफवाहों पर ध्यान न दें. ट्रेन का टिकट कटवायें और ट्रेन की सुविधा का उपभोग करें. बता दें कि गुरुवार सुबह में ग्रामीण एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर उतरे, तो रेलवे के कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खुद को ऑफिस में बंद कर लिया.


आज ये ट्रेनें हुईं हैं रद्द

  • 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस

  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

  • 08168 झारसुगुड़ा-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल

  • 08167 राउरकेला-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल

  • 18176 झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर स्पेशल

  • 18175 हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल

Also Read: महा रेल रोको आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन सेवा ठप, संबलपुर-वाराणसी एक्स रद्द, ट्रेनें जहां-तहां रुकीं
इन ट्रेनों का शुरू हो चुका है ठहराव

दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से आज एक विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि बामड़ा में ग्रामीण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं. चार ट्रेनों 13288/13287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (13288/13287 Rajendranagar-Durg-Rajendranagar Express), 22839/22840 राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस (22839/22840 Rourkela-Bhubaneswar-Rourkela Express), 12833/12834 अहमदाबाद-हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12833/12834 Ahmedabad-Howrah-Ahmedabad Express) और 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस (18477/18478 Puri – Yog Nagari Rishikesh – Puri Express) का 17 और 18 फरवरी से ठहराव शुरू हो गया है.


कहां है बामड़ा स्टेशन

बामड़ा स्टेशन ओड़िशा राज्य में स्थित है. यह संबलपुर जिला में पड़ता है. झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशन के बीच इस स्टेशन पर ग्रामीण 9 ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग पर कोरोना संक्रमण के बाद 5 ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है. लेकिन, बामड़ा के लोगों की मांग है कि उन सभी 9 ट्रेनों का यहां ठहराव होना चाहिए, जो कोरोना से पहले रुकती थी.

ये हैं ग्रामीणों की मांगें

  • 9 ट्रेनों का स्थायी रूप से ठहराव किया जाये.

  • स्टेशन के दोनों छोर पर अंडर पास का निर्माण किया जाये.

  • बामड़ा में पार्सल बुकिंग और अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया.

Also Read: Train News: बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनें 10 दिन रहेंगी प्रभावित, जानें किस रूट पर की गयी रद्द
बामड़ा में कल किया था 10 घंटे रेल चक्का जाम

इससे पहले, बुधवार को बामड़ा रेल एक्शन कमेटी ने 10 घंटे महा रेल रोको आंदोलन किया. आंदोलन के कारण टाटानगर से राउरकेला और बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच दर्जनों स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन थम गया. पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकिर नौ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया. 7 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया. ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि राउरकेला-झारसुगुड़ा रेल खंड में 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया. दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया.

9 ट्रेनों को किया गया था टर्मिनेट

  • 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस गंतव्य से पहले राउरकेला में समाप्त हुई. यह ट्रेन राउरकेला-टिटलागढ़ के बीच रद्द रही. खाली रैक राउरकेला से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल बन कर चली.

  • 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक चली. यह ट्रेन झारसुगुड़ा-हावड़ा के बीच रद्द रही. खाली रैक झारसुगुड़ा से कांटाबांजी तक पैसेंजर स्पेशल बनकर चली.

  • 18118 गुनपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक ही चली.

  • 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक चली.

  • 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस राजगांगपुर तक चली. यह ट्रेन राजगांगपुर-जगदलपुर के बीच रद्द रही.

  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस टाटानगर तक चली. यह ट्रेन टाटानगर-दुर्ग के बीच रद्द रही.

  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दुर्ग तक चली.

  • 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस बिलासपुर तक चली.

  • 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक चली. यह ट्रेन हटिया-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रही.

Also Read: Indian Railways News: कुड़मी आंदोलन का रेल परिचालन पर दिख रहा असर, आज भी कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
इन ट्रेनों को किया गया था डायवर्ट

  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-अनुगूल- नरगुंडी-कटक.

  • 12833-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-अनुगूल-कपिलास-भद्रक-खड़गपुर.

  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया राउरकेला-चक्रधरपुर-नयागढ़-कपिलास-राजअठगढ़-अनुगूल-संबलपुर-झारसुगुड़ा.

  • 18477-पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस वाया राजखरसावां-नयागढ़-कपिलास-राजअठगढ़-अनुगुल-संबलपुर-झारसुगुड़ा.

  • 12262-हावड़ा-सीएसटीएम एक्सप्रेस वाया खड़गपुर-भद्रक-कपिलास-अनुगूल-संबलपुर-झारसुगुड़ा.

  • 22511-एलटीटी-केवाइक्यू एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-अनुगूल-भद्रक-खड़गपुर.

  • 12261-सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस झारसुगुड़ा-संबलपुर-अनुगूल-भद्रक-खड़गपुर होकर परिवर्तित मार्ग से चलायी गयी.

घंटों मशक्कत के बाद कुछ मांगों पर बनी थी सहमति

बुधवार को रेल रोको की शुरुआत में एडीआरएम विनय कुजूर, संबलपुर एडीएम अजम्बर महंती, कुचिंडा एसडीएम विभूति भूषण नायक के साथ रेल एक्शन कमेटी के सदस्यों ने बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. रेल प्रशासन द्वारा जबरन ट्रैक खाली कराने की प्रक्रिया का आंदोलनकारियों ने विरोध किया.

देर शाम खाली हुआ था रेलवे ट्रैक

काफी मशक्कत के बाद एडीआरएम कुजूर, एडीएम महंती, एसडीएम विभूति भूषण नायक, एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र धरना स्थल पर पहुंचे. कमेटी के साथ हुई बातचीत में 6 महीने के लिए चार ट्रेनें उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, राउरकेला भुवनेश्वर-इंटरसिटी एक्सप्रेस को दिये गये एक्सपेरिमेंटल स्टॉपेज को परमानेंट करने के साथ 7 दिनों के अंदर तीन ट्रेनों -धनबाद-एलेप्पी, हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए रेलवे बोर्ड को अनुशंसा करने का वादा किया था. रेलवे अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया, लेकिन गुरुवार सुबह उन्होंने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें