Rourkela News : सुंदरगढ़ जिले के नुआगांव ब्लॉक पंचायत समिति हॉल में सोमवार को संयुक्त जन सुनवाई का आयोजन किया गया. जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे और स्थानीय लोगों की विभिन्न शिकायतें सुनीं. इसमें 102 शिकायतें पहुंची. जिसमें 35 व्यक्तिगत तथा 67 सामूहिक शिकायतें थी. इनमें से 14 शिकायतों का तत्काल निबटारा किया गया. वहीं अन्य शिकायतेां का निबटारा जल्द से जल्द करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है