Rourkela News: इस्पात नगरी राउरकेला के सेक्टर-4 में शनिवार रात बालू घाट को लेकर रंजिश में एक युवक पर फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गंभीर रूप से घायल कुआरमुंडा के व्यवसायी विजय लकड़ा को इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी गर्दन में गोली लगी है. राउरकेला के एडिशनल एसपी प्रभाशंकर नायक और सेक्टर-3 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घायल व्यवसायी ने कुआरमुंडा के एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता पर उनकी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. व्यवसायी और अन्य लोगों के बयान के आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी रखे हुए है. घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में हुई गोलीबारी से स्थानीय इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया है.
परिवार के साथ कार से घर लौट रहा था व्यवसायी
कुआरमुंडा निवासी विजय लाकड़ा अपने परिवार के साथ सेक्टर-4, ए-88 में रहते हैं. शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह परिवार के साथ अपनी कार से घर लौट रहे थे. विजय की कार का पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सेक्टर-4 पोस्ट ऑफिस के पास आरएसपी क्वार्टर ए-30 के पास वाहन पर नजदीक से गोली चलायी. गोली कार की दाहिनी खिड़की तोड़ती हुई विजय की गर्दन में जा लगी. गोली लगने के बाद विजय ने कार से नियंत्रण खो दिया और वह ए-30 क्वार्टर की दीवार से टकरा गयी. इसका फायदा उठाकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ विजय को कार से निकाला और आइजीएच पहुंचाया.
बालू घाट को लेकर हुई थी बहस, जान से मारने की मिली थी धमकी
घायल विजय के अनुसार, कुछ दिन पहले कुआरमुंडा के एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता के साथ बालू घाट को लेकर उनकी तीखी बहस हुई थी. इस नेता ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभाशंकर नायक ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बालू घाट को लेकर गोलीबारी हुई थी या नहीं. मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने गोली मार दी और भाग गये. जांच के बाद गोलीबारी का कारण पता चलेगा. गौरतलब है कि इससे पहले बिसरा ब्लॉक के तेतेरकेला इलाके में बालू घाट को लेकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक बालू माफिया की मौत हो गयी थी. कुछ महीने पहले तेतेरकेला बालू घाट में गोलीबारी की घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी थी. बालू तस्करी से जुड़ी गोलीबारी की लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस के सामने चुनौतियां खड़ी की हैं.
पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर की जांच
सेक्टर-3 थाना अंतर्गत सेक्टर-4 पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की रात हुई फायरिंग की घटना से अंचल के लोगों में दहशत है. उनका कहना है कि वे काफी सालों से यहां पर रह रहे हैं, लेकिन इस तरह की वारदात पहले नहीं हुई थी. महिलाओं का कहना है कि वे शाम के समय इवनिंग वाक करती हैं. लेकिन शनिवार की घटना को लेकर डर लग रहा है. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर रविवार की सुबह पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ अंचल के लोगों से भी इस घटना को लेकर पूछताछ किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग को लेकर अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी जारी रखी है. जिसमें घटनास्थल का दाैरा करने के साथ वहां पर सबूत तलाशने का प्रयास किया गया.
कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया
व्यवसायी विजय लकड़ा पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस फायरिंग के बाद घायल विजय लकड़ा ने बालू घाट को लेकर विवाद में एक राजनीतिक दल के नेता से धमकी मिलने की बात मीडिया के समक्ष कही थी. साथ ही उन्होंने उनका नाम भी लिया था. वर्तमान उनका इलाज आइजीएच में चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से चार से पांच संदिग्धों को लेकर पूछताछ किये जाने की सूचना है. हालांकि, पुलिस की ओर से फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है