11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुचिंडा में शराबी बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

कुचिंडा थाना अंतर्गत सानजटियापाली गांव में 24 वर्षीय बेटे ने पिता पर भुजाली से जानलेवा हमला किया. कुचिंडा पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बामड़ा. कुचिंडा थाना अंतर्गत सानजटियापाली गांव में 24 वर्षीय बेटे ने पिता पर भुजाली से जानलेवा हमला किया. कुचिंडा पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सानजटियापाली गांव के किशोर पटेल (55) का बेटा रोशन (24) रोज नशा कर घर में लड़ाई-झगड़ा करता था. रोज की तरह शुक्रवार को भी रोशन शराब पीकर घर लौटा था और किसी बात को लेकर पिता से झगड़ने के बाद पिता को भुजाली से मारने का प्रयास किया. किशोर किसी प्रकार दौड़कर भागने में सफल हुए थे और पुलिस को सूचित किया . कुचिंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे रोशन को गिरफ्तार कर भुजाली जब्त कर लिया है. इससे पहले भी एक बार रोशन ने अपने पिता को जान से मारने का प्रयास किया था. लेकिन पत्नी के कहने पर इसकी शिकायत थाना में नहीं की थी.

रेल यात्रियों को डरा-धमका कर मोबाइल छीनने के आरोप में चार गिरफ्तार

राउरकेला रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों काे डरा-धमकाकर मोबाइल फोन छीनने के मामले में चार आरोपियों को आरपीएफ राउरकेला ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से छीना गया दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में गोपबंधुपाली निवासी अमन साव (24), सचिन प्रसाद उर्फ पोटो (19) समेत दो नाबालिग शामिल हैं. इन सभी काे गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी राउरकेला के सुपुर्द कर दिया गया है. आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर इन आरोपियों को गोपबंधुपाली से शुक्रवार को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, झारखंड के चक्रधरपुर निवासी धीरज बोदरा 24 अप्रैल की दोपहर तीन बजे अपने दोस्त सुनील मेलगाडी के साथ चक्रधरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने राउरकेला स्टेशन आया था. इस दौरान वह लघुशंका करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार के चक्रधरपुर छोर की ओर गया था. वहां पर उपरोक्त आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला करने के बाद दोनों का मोबाइल फोन छीनने के बाद फरार हो गये थे. इसकी शिकायत पर आरपीएफ की टीम ने गाेपबंधुपाली में छापेमारी कर उपरोक्त आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel