19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी के सम्मेलन में बोले निदेशक प्रभारी, संबंधों को मजबूत करने के लिए लीक से हटकर कुछ नया सोचें संविदा सेवा प्रदाता

आरएसपी की ओर से इंडो जर्मन क्लब में संविदा सेवा प्रदाताओं का सम्मेलन ‘समन्वय’ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें निदेशक प्रभारी ने सेवा प्रदाताओं से संबंध मजबूत बनाने पर जोर दिया.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने इंडो जर्मन क्लब में आयोजित ‘समन्वय’ कार्यक्रम में संयंत्र के संविदा सेवा प्रदाताओं से कहा प्रगति में भागीदार के रूप में हमें सामंजस्य के साथ काम करना होगा और दोनों पक्षों के लिए जीत-जीत की प्रणाली बनानी होगी. अपने संबोधन में श्री भौमिक ने कहा कि यदि आरएसपी आज 13,000 टन हॉट मेटल प्रतिदिन का उत्पादन कर इतिहास रच रहा है, तो संविदा सेवा प्रदाताओं के पास भी इस उपलब्धि का श्रेय लेने और गर्व करने के कई कारण हैं. उन्होंने सुचारू और अधिक पारदर्शी संचालन और लेन-देन के लिए आपसी समझ और प्रक्रियाओं की अड़चनों को दूर करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सहजीवी संबंध को मजबूत करने के लिए लीक से हटकर सोचें और कुछ अभिनव सोचें. निदेशक प्रभारी ने सुरक्षा प्रक्रियाओं के सख्त पालन के साथ इस्पात संयंत्र को शून्य हानि वाला स्थान बनाने पर भी जोर दिया.

प्लांट की आवश्यकताओं के अनुसार ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षित करने पर हुई चर्चा

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन तथा अतिरिक्त प्रभार परियोजना) तरुण मिश्र ने कार्य के सावधानीपूर्वक जांचे जाने और त्रुटि रहित दायरे पर जोर दिया, जिससे कार्य के निष्पादन के दौरान दोनों पक्षों को मदद मिलेगी. उन्होंने प्लांट की आवश्यकताओं के अनुसार ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षित करने के बारे में भी चर्चा की. अपने संबोधन में कार्यपालाक निदेशक (खान) आलोक वर्मा ने ओडिशा खान समूह में ठेका कार्य के बड़े दायरे के बारे में बात की. कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया ने सहयोग, सहभागिता और सह-अस्तित्व के तीन सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चुनौतीपूर्ण इस्पात बाजार और वित्तीय पहलु पर आरएसपी के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (स्टील और कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक वर्क्स) आरके पात्र ने पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध बनाने के लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया, जबकि मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने जेम पोर्टल पर पंजीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला, जो एक बड़ा व्यापक है और समयबद्ध भुगतान प्रस्तुत करता है.

बिल क्लीयरेंस, अनुबंध अनुमान, अनुबंध निष्पादन पर हुई खुली चर्चा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ आरआर मोहंती ने ठेका श्रमिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की देखभाल के लिए आरएसपी द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया. प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सह अतिरिक्त प्रभार मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) राजश्री बनर्जी ने स्वागत भाषण पेश किया और कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया. महाप्रबंधक (एचआर-सीएलसी और परियोजनाएं) जीआर दाश ने पिछले वर्ष आरएसपी के प्रदर्शन, इस वर्ष के लक्ष्यों और आरएसपी की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी. आरसीए के अध्यक्ष जयदीप मिश्रा और महासचिव सजल बनर्जी के नेतृत्व में सदस्यों ने संविदा और कार्य निष्पादन के दौरान उनके सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर प्रस्तुतियां दीं. बिल क्लीयरेंस, अनुबंध अनुमान, अनुबंध निष्पादन, वित्त और सुरक्षा, अनुबंध खंड आदि जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक खुली चर्चा की गयी. जीआर दाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) संगीता मारिया सिंदूर ने मंच संचालन किया. मौके पर आरएसपी के अधिकारियों और पदाधिकारियों की क्रॉस फंक्शनल टीमें और राउरकेला कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें