7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : राउरकेला दिवस पर 29 व 30 मार्च को कलाकार बिखरेंगे अपनी प्रतिभा का जलवा

Rourkela News : कैनवास राउरकेला की ओर से नौवां राउरकेला दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं.

Rourkela News : कैनवास राउरकेला की ओर से नौवां राउरकेला दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. इस समारोह को लेकर रैली व विविध प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही ओलीवुड व बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. गुरुवार को सेक्टर-13 कम्युनिटी सेंटर में हुई प्रेसवार्ता में कैनवस राउरकेला के पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की. प्रेसवार्ता की शुरुआत में राउरकेला दिवस तीन मार्च को मनाये जाने को लेकर उत्पन्न विवाद पर कैनवास के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे.

परीक्षा के कारण तीन मार्च से नहीं शुरू किया गया कार्यक्रम

हरिहर राउतराय ने बताया कि किसी साप्ताहिक समाचार पत्रिका में इसे लेकर खबर प्रकाशित की गयी थी. उन्होंने कहा कि यदि कोई सबूत के साथ राउरकेला दिवस मनाने की उपयुक्त तिथि के बारे में बता सकता है, तो उनका स्वागत है. लेकिन कैनवास के संयोजक सुरेश प्रधान ने कहा कि वे हरिहर राउतराय की बातों से सहमत नहीं है. कैनवास ने तीन मार्च काे ही राउरकेला दिवस मनाने का निर्णय लिया है तथा इसी दिवस पर विगत नौ सालों से राउरकेला दिवस मनाया जाता रहा है. इस बार भी तीन मार्च काे राउरकेला दिवस मनाने को लेकर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था. हालांकि मैट्रिक की परीक्षा होने को लेकर परीक्षा खत्म होने के बाद अब राउरकेला दिवस को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

साइकिल रैली व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आज

सारा कार्यक्रम कैनवस के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय के उचित मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत 28, 29 व 30 मार्च को विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में 28 मार्च की सुबह सेक्टर-2 बीजू पटनायक चौक से छेंड कॉलोनी वीएसएस मार्केट तक साइकिल रैली निकाली जायेगी. इसके अलावा सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान में महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी तथा तीन मार्च को आयोजित मिनी मैराथन के विजेता भी पुरस्कृत होंगे. इस प्रेसवार्ता में अन्य में अमिताभ सामल, विमल बिसी, नचिकेता महापात्र समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे.

29 मार्च व 30 मार्च को रंगारंग कार्यक्रम में यह है खास

इस राउरकेला दिवस कार्यक्रम में 29 व 30 मार्च काे ओलीवुड व बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकार अपना जलवा बिखरेंगे. 29 मार्च की शाम सात बजे से रात 11.00 बजे तक ओडिशा की प्रख्यात गायिका पामेला जैन समेत कुमार बापी, गोविंद चंद्र, ज्योर्तिमयी नायक तथा पश्चिम ओडिशा के प्रख्यात गायक पंकज जाल व अमर दास अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 30 मार्च को बालीवुड के प्रख्यात गायक तथा 41 अलग-अलग आवाज में गीत गानेवाले सुदेश भोंसले के साथ प्रिया चौहान एवं ग्रुप की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा 27 मार्च को सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel