Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान देशमुख हत्या मामले में सीआईडी द्वारा दायर आरोपपत्र और दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की. इनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘फडणवीस ने धनंजय मुंडे से मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा.’’
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी विधायक
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी (अजित गुट) के विधायक हैं. इससे पहले वह बीड के संरक्षक मंत्री थे. वर्तमान में एनसीपी प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ-साथ बीड जिले के संरक्षक मंत्री हैं.
सरपंच देशमुख की कर दी गई थी हत्या
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की पिछले साल दिसंबर में हत्या कर दी गई थी. जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर उनको अगवा किया गया था. इसके बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया था.
आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज
सीआईडी ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया. सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी अब भी फरार है.