26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तमिलनाडु से भारी मात्रा में महाराष्ट्र लाया जा रहा था प्रतिबंधित मांस, पुलिस की कार्रवाई में दो गिरफ्तार

तमिलनाडु से भारी मात्रा में महाराष्ट्र लाए जा रहे प्रतिबंधित मांस(Banned meat) की खेप को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया है. महाराष्ट्र पुलिस(Maharashtra Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

महाराष्ट्र पुलिस(Maharashtra Police) ने लगभग 20 लाख रुपए के 21 हजार 18 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किए हैं. मामला पालघर के कासा इलाके की है. इसमें तमिलनाडु के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजेंद्र और रंजीत कुमार नाम के दोनों आरोपी कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस को एक कंटेनर ट्रक में तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे थे. पालघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

वहीं, वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस ने पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर घोल गांव में जाल बिछाया और इसके बाद एक कंटेनर ट्रक को रोका गया. जांच के बाद पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बरामद किए जिसे तमिलनाडु से लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टरों ने इसे लेकर पहले झूठा बयान दिया और भागने की भी कोशिश की लेकिन पकड़े गए. वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रक से पूरे 20 लाख रुपए के 21 हजार 18 किलो के प्रतिबंधित मांस(Banned meat) बरामद हुए हैं. अवैध रुप से ले जाए इस खेप को तलोजा के पहुंचाया जाना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया.

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के अरियालुर निवासी 37 वार्षिय कोलिनचिनाथ राजेंद्र वनियार और 36 वार्षिय रंजीत कुमार गणेशन के अलावा कंटेनर ट्रक के मालिक और इससे जुड़े दूसरे लोगों के खिलाफ आईपीसी, महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें