7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र के मंत्री के खिलाफ भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत, लगा है बलात्कार का आरोप

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर बलात्कार के आरोपों के बाद महाराष्ट्र में राजनीति विवाद पैदा हो गया है. मुंडे की दूसरी पत्नी की बात सामने आने के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग (Election Commission) का रुख किया है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत की है कि मुंडे ने अपनी दूसरी पत्नी होने की बात चुनावी हलफनामे में छुपाई है. इसके लिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर उन्होंने दूसरी पत्नी का नाम छुपाया है तो उसके नाम से इनकी संपत्ति भी होगी, जो उन्होंने आयोग को नहीं बताया है.

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर बलात्कार के आरोपों के बाद महाराष्ट्र में राजनीति विवाद पैदा हो गया है. मुंडे की दूसरी पत्नी की बात सामने आने के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग (Election Commission) का रुख किया है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत की है कि मुंडे ने अपनी दूसरी पत्नी होने की बात चुनावी हलफनामे में छुपाई है. इसके लिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर उन्होंने दूसरी पत्नी का नाम छुपाया है तो उसके नाम से इनकी संपत्ति भी होगी, जो उन्होंने आयोग को नहीं बताया है.

बता दें कि बुधवार को एक महिला ने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया है, साथ ही उसने कहा कि मुंबई पुलिस ने उसकी शिकायत नजरअंदाज की. राकांपा नेता मुंडे ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि शिकायतकर्ता और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं.

मुंडे ने कहा कि शिकायतकर्ता की बहन के साथ उनका रिश्ता था और वह उसके दो बच्चों के पिता हैं. महिला (37) ने कहा कि उसने 10 जनवरी को मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिख कर बताया था कि मुंडे ने 2006 में कई बार उसके साथ बलात्कार किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने यहां पहले ओशिवारा पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई.

Also Read: Illegal Construction : बंबई HC ने सोनू सूद मामले पर फैसला सुरक्षित रखा, BMC ने अभिनेता को बता दिया ‘आदतन अपराधी’

मुंडे (45) ने कहा कि महिला ने उसे ब्लैकमेल करने की साजिश के तहत ये आरोप लगाये हैं. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उनका शिकायतकर्ता की बहन के साथ संबंध था और उनके दो बच्चे हैं. मुंडे ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उनकी पत्नी, परिवार और मित्रों को इस संबंध की जानकारी है और उसके परिवार ने दोनों बच्चों को स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि उनका जिस महिला से संबंध था, वह 2019 से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उन्होंने पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी और अपने खिलाफ अपमानजनक सामग्री बांटने पर रोक लगाने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel