8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यप्रदेश: मणिपुर हिंसा में फंसे सभी 24 छात्र आज करेंगे घर वापसी, जानें घर आने में क्यों हुई देरी…

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए एक खुशखबरी है, मणिपुर हिंसा में राज्य के फंसे 24 छात्र आज बुधवार को घर वापसी करने जा रहे हैं. इन विद्यार्थियों को मंगलवार को ही मणिपुर से रवाना होना था लेकिन विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से उनलोगों के आने के संभावित समय में परिवर्तन कर दिया गया.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए एक खुशखबरी है, मणिपुर हिंसा (Manipur violence) में राज्य के फंसे 24 छात्र आज बुधवार को घर वापसी करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक,इन विद्यार्थियों को मंगलवार को ही मणिपुर से रवाना होना था लेकिन विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से उनलोगों के आने के संभावित समय में परिवर्तन कर दिया गया.लेकिन, आज सुबह 8.30 बजे 12 छात्र गुवाहाटी से कोलकत्ता पहुंच चुकें हैं वहीं 12 छात्र आज दोपहर की विमान से कोलकता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद कोलकता एयरपोर्ट से सभी 24 छात्र एक साथ इंदौर के लिए रवाना होंगे .

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने पुछताछ पर बताया कि मणिपुर से आने वाले सभी विद्यार्थियों को मंगलवार दोपहर 2.50 बजे इम्फाल-गुवाहाटी की फ्लाइट एअर अलाइयन्स से वापस लाया जाना था.लेकिन, मणिपुर के इम्फाल में विमान में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने से उस विमान को रद्द कर दिया गया. इसके साथ विद्यार्थियों को लाने के लिए इम्फाल में कोलकत्ता से एक दूसरे स्पेशल विमान को लाया गया. इसी विमान से इम्फाल से सभी 24 विद्यार्थियों को मंगलवार की रात 9.30 बजे इम्फ़ाल से गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया था और ये विद्यार्थी मंगलवार की रात गुवाहाटी में रूके और बुधवार की सुबह गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट से रवाना हो गए.

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इन सभी 24 विद्यार्थियों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में करने का निर्देश दिया है. इसके बाद सभी छात्रों को दिल्ली से उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर और ग्वालियर लाया जाएगा.आपको बता दें, इससे पहले सीएम शिवराज ने सोमवार को मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके और छात्रों से इस विषय में चर्चा की थी.वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन सभी 24 विद्यार्थियों से बातचीत कर सुरक्षित वापस लाने का भरोसा दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel