10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Big Accident: एमपी के दतिया में बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के दतिया के बुहारा गांव के पास एक गाड़ी के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ.

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के दतिया के बुहारा गांव के पास एक मिनीट्रक के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास स्थित एक निर्माणाधीन पुल से वाहन पार हो रहा था.

ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ नहीं आने के कारण हुआ हादसा

दरअसल, वाहन के ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी पुल से टकराकर उफनती बुहरा नदी में गिर गई. हादसे में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. बता दें, सभी मिनी ट्रक में सवार होकर ग्वालियर से टीकमगढ़ एक शादी में जा रहे थे.

वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया हादसे के लेकर अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना घटी है. इसमें वाहन सवार 5 लोगों की मौत हुई है. बाकी लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिश्रा ने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel