26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बूथ में पेयजल की व्यवस्था रखेंगे शिक्षक : बीइइओ

चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल में मतदान केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी.

चक्रधरपुर. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से समीक्षा बैठक की गयी. इसमें मतदान केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीइइओ तपन सतपथी ने की. इसमें चक्रधरपुर नगर व प्रखंड के मतदान केंद्रों की समीक्षा की गयी. बीइइओ श्री सतपथी ने कहा कि सभी सुविधाएं रहने के बावजूद शिक्षक अपने स्तर से हर बूथ में पेयजल की व्यवस्था कर रखेंगे. मतदान केंद्रों में रैम्प, शौचालय, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट, फर्नीचर होना अनिवार्य बताया गया. बीपीओ पवन सिंह ने मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त वालंटियरों के कार्यों को बताया. बताया गया कि बीएलओ के साथ मिलकर वालंटियर अपनी सेवा देंगे. बीमार, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग में सहयोग करेंगे. सभी वालंटियर अपने बीएलओ से संपर्क कर काम करेंगे. वहीं रसोइयों को जिम्मेदारी दी गयी कि मतदानकर्मियों से संपर्क कर भोजन तैयार करेंगी. बैठक में बीपीओ बलराज कपूर, अनिल प्रजापति, सोसन खेस, संतोष चक्रवर्ती, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें