चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के बड़ाचीरु पंचायत अंतर्गत बनमगुटू-सांगाजाटा गांव तक पीडब्ल्यूडी सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने गुणवत्ता के अभाव का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कई बार मुंशी और ठेकेदार से शिकायत की गयी है लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगती.
सड़क के निर्माण में अच्छे किस्म के चिप्स एवं अलकतरा का भी प्रयोग नहीं हो रहा है. इसके अलावा योजना से संबंधित कई सूचना पट्ट अबतक नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से औचक निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.