आनंदपुर : प्रखंड के झारबेड़ा पंचायत अंतर्गत गली टोला से पांच वर्ष पूर्व बहला-फुसला कर दिल्ली में बेची गयी नाबालिग को आनंदपुर पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गली टोला की कर्मी खलखो को उसकी भाभी बसंती खलखो ने ही दलाल के माध्यम से दिल्ली ले जाकर किसी प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था. कर्मी के पिता एतवा खलखो ने अप्रैल 2015 में इस संबंध में आनंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस को जांच के क्रम में कर्मी खलखो के दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में होने की जानकारी मिली. इसके बाद आनंदपुर पुलिस की एक टीम दिल्ली गयी, जहां रोहिणी काटजू मार्ग थाना के सहयोग से सेक्टर 15 स्थित रेखा गुलाटी के घर से कर्मी खलखो को बरामद कर लिया गया.
आनंदपुर पुलिस ने कराया मुक्त
कर्मी के पिता एतवा खलखो ने अप्रैल 2015 में आनंदपुर थाने में दर्ज कराया था मामला
पांच वर्षों तक करती रही झाड़ू-पोछा, नहीं मिली मजदूरी : कर्मी
कर्मी खलखो ने बताया कि उसकी चचेरी भाभी बसंती खलखो दिल्ली घुमाने के बहाने उसे ले गयी थी. जहां उसे एक घर में बेच दिया. कर्मी करीब पांच वर्षों से उस घर में झाड़ू-पोछा, बरतन धोना आदि काम करती थी. कर्मी के अनुसार उसे अब तक मजदूरी भी नहीं मिली है. कर्मी के पिता एतवा खलखो ने बताया कि कर्मी के लापता होने पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. करीब एक साल बाद मालूम हुआ कि कर्मी अपनी चचेरी भाभी बसंती के साथ गयी थी. इसके बाद बसंती व उसके घरवालों से पूछताछ की गयी तो किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी. इसके बाद थक-हार कर कुछ समय बाद आनंदपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी. कर्मी जब गायब हुई थी, तब वह छठी कक्षा की छात्रा थी.