गोइलकेरा के कटकरा गांव की घटना
Advertisement
घरेलू विवाद में केरोसिन डाल पत्नी ने लगायी आग, मौत
गोइलकेरा के कटकरा गांव की घटना गोइलकेरा : घरेलू विवाद में पत्नी ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना कटकरा गांव के पुराना मानकी टोला की है. जानकारी अनुसार मंगलवार को गांव के मधुसूदन गांझु तथा उसकी पत्नी नुनी गांझु (25) बाजार करने गोइलकेरा आये थे. बाजार […]
गोइलकेरा : घरेलू विवाद में पत्नी ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना कटकरा गांव के पुराना मानकी टोला की है. जानकारी अनुसार मंगलवार को गांव के मधुसूदन गांझु तथा उसकी पत्नी नुनी गांझु (25) बाजार करने गोइलकेरा आये थे. बाजार करने के उपरांत देर शाम वे अपने गांव कटकरा लौट गये. घर पहुंचने पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गयी. इस पर विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी नुनी गांझु ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली.
इस पर पत्नी को बचाने गये पति मधुसूदन गांझु का दोनों हाथ झुलस गया. किसी तरह आग बुझाकर मधुसूदन पत्नी को लेकर गोइलकेरा सीएचसी पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. चिकित्सक पी मांझी के मुताबिक पत्नी नुनी गांझु 75 फीसदी तथा पति मधुसूदन 10 फीसदी जल गया था. इधर, नुनी गांझु को जमशेदपुर लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी, जबकि पति की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement