बड़बिल . मांगें पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
नियुक्ति के लिए दिया धरना
बड़बिल . मांगें पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने कंपनी में नियुक्ति की मांग पर रैली भी निकाली बड़बिल : पांचग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने नियुक्ति की मांग पर बुधवार को रैली निकाली. इसके बाद टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया. बिलाईपदा के […]
ग्रामीणों ने कंपनी में नियुक्ति की मांग पर रैली भी निकाली
बड़बिल : पांचग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने नियुक्ति की मांग पर बुधवार को रैली निकाली. इसके बाद टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया.
बिलाईपदा के कारनसाईं स्थित मैदान में हो सियान मश्कल अखाड़ा के बैनर तले बिरकेला, देवझर, असिंकेला, कोंड्रा और चमकपुर के दो हज़ार से ज्यादा ग्रामीण रैली में शामिल हुए. रैली एनएच-215 से बिलाईपदा बाज़ार होते हुए टाटा स्पंज गेट पर पंहुची. रैली में शामिल ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस थे. ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में प्लांट लगे 35 वर्ष हो गये. कंपनी स्थानीयों को नियुक्त करने के बजाय बाहरी लोगों को नियुक्त करती है. ग्रामीणों ने विस्थापितों से जमीन लेने के बाद भी मुआवजे में नियुक्ति नहीं देने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल प्रबंधन के अधिकारियों से मिल कर मांगपत्र सौंपा. 30 दिनों में मांगों पर विचार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. ग्रामीण कंपनी के नये महानिदेशक संजय पटनायक को मांगपत्र देना चाहते थे. वह अनुपस्थित थे, इस कारण उनके पीए को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement