13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर के बैंकों में दोपहर बाद कैश खत्म

आनंदपुर के बीअोआइ में सिर्फ जमा लिए गये पुराने नोट मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में रविवार को भी बैंकों में कामकाज हुआ और रुपये जमा करने के साथ-साथ निकासी करने वालों की भी भीड़ लगी रही. सबसे अधिक भीड़ बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मनोहरपुर शाखा में देखने को मिली. […]

आनंदपुर के बीअोआइ में सिर्फ जमा लिए गये पुराने नोट

मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में रविवार को भी बैंकों में कामकाज हुआ और रुपये जमा करने के साथ-साथ निकासी करने वालों की भी भीड़ लगी रही. सबसे अधिक भीड़ बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मनोहरपुर शाखा में देखने को मिली. यहां ग्राहकों की कतार बैंक के बाहर तक लगी रही. वहीं केनरा बैंक में औसत भीड़ देखी गयी. मनोहरपुर के को-ऑपरेटिव बैंक में सीमित दो हजार की ही निकासी की जा रही थी.
मनोहरपुर के बैंकों में चेक के मार्फत से नये 2 हजार रुपये के नोट 10 हजार रुपये तक निकाले गये. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बैंकों में कैश खत्म होने की सूचना पर घंटों लाइन में लगे ग्राहकों को लौटना पड़ा. आनंदपुर में भी रविवार को बीअोआइ शाखा में ग्राहकों की खासी भीड़ रही. आनंदपुर के बैंक में निकासी नहीं होने के बावजूद लोगों की काफी भीड़ रही. शाखा प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने बताया कि बैंक में पुराने नोटों को ही जमा लिया जा रहा है.
इसके अलावा कैश ट्रांसफर का काम किया जा रहा है. जल्द ही नये नोट शाखा को प्राप्त होने की संभावना है. प्रबंधक ने बताया कि गुरुवार से रविवार तक शाखा में औसतन 12 लाख रुपये प्रतिदिन जमा लिए गये. वहीं मनोहरपुर के संत नरसिंह आश्रम मुहल्ला निवासी समाजसेवी संतोष गुप्ता द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ इंडिया के बाहर कतार में खड़े ग्राहकों को पानी मुहैया कराया गया.
18 से बैंक ऑफ इंडिया शाखा में भी राशि भुगतान: सोनुवा
गुदड़ी प्रखंड के लोढ़ाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 18 नवंबर से कामकाज शुरू हो जायेगा. एलडीएम ने बीडीओ को खराब पड़े वी-सेट की मरम्मत कर 18 नवंबर से लेन-देन कार्य शुरू करने की आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें