मारवाड़ी मवि (छोटा रूंगटा स्कूल) का छात्र था राहुल
Advertisement
मालगाड़ी से कटकर छात्र की मौत
मारवाड़ी मवि (छोटा रूंगटा स्कूल) का छात्र था राहुल चाईबासा : डांगुवापोसी रेल थाना अंतर्गत चाईबासा के गितिलपी के पास रेलवे थर्ड लाइन पर एक बालक का शव मिला. बालक का कमर से नीचे दोनों जांघ काटकर अलग हो गया. मृतक राहुल उर्फ रोशन तांती 14 मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेकराहातु का रहनेवाला था. घटना की […]
चाईबासा : डांगुवापोसी रेल थाना अंतर्गत चाईबासा के गितिलपी के पास रेलवे थर्ड लाइन पर एक बालक का शव मिला. बालक का कमर से नीचे दोनों जांघ काटकर अलग हो गया. मृतक राहुल उर्फ रोशन तांती 14 मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेकराहातु का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक की मां मंजू तांती ने बताया कि राहुल तांती शुक्रवार शाम लगभग तीन बजे घर से निकला था.
जो देर रात तक घर नहीं आया. इसके बाद वह सो गयी. सुबह गांव के लोगों ने जानकारी दी कि राहुल का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही वह गयी और राहुल की पहचान की. उन्होंने बताया कि राहुल उनका एकलौता बेटा था. वह मारवाड़ी मध्य विद्यालय (छोटा रूंगटा स्कूल) के कक्षा छह का छात्र था. उन्होंने बताया कि कभी-कभी राहुल रात में घर नहीं आता था. दोस्तों के घर में सो जाता था. दूसरे दिन सुबह घर आता था. इसलिए रात में खोजबीन नहीं की. उसके पिता मजदूरी करने बाहर चले गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement