चाईबासा : जिला अनुकंपा समिति की बैठक बुधवार को डीसी डॉ शांतनु अग्रहरि की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अनुकंपा के लिये 21 लोगों के मामले रखे गये. जिसमें अनुकंपा के आधार पर चार लोगों की नौकरी पर मोहर लगा दी गयी. जिसमें दो लिपिक व दो चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी के पद के लिये नियुक्त किये गये.
जबकि दो लोगों का आवेदन रद्द कर दिया गया. वहीं कंप्यूटर टाइप की अहर्ता पूरी नहीं कर पाने के कारण 11 आवेदकों को एक स्पताह तक प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया गया. इन आवेदकों को 16 से 23 नवंबर तक एनआइसी में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. जबकि तीन आवेदकों के दस्तावेज अधूरे पाये गये. मौके पर एडीसी जयकिशन प्रसाद, एसडीओ राकेश दूबे,अमित कुमार, नंद किशोर गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.