बैठक मे शामिल रसोईया.
Advertisement
रसोइयों व संयोजिकाओं को दें न्यूनतम मानदेय
बैठक मे शामिल रसोईया. आनंदपुर प्रखंड के विद्यालय में रसोइया व संयोजिकाओ ने की बैठक आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के विद्यालय रसोइया, संयोजिका की बैठक फ्लोरा सुरीन की अध्यक्षता में वनविश्राम में हुई. बैठक में रसोइया, संयोजिकाओं ने रसोइयों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी, संयोजिका को रसोइया की तरह मानदेय, रसोइयों […]
आनंदपुर प्रखंड के विद्यालय में रसोइया व संयोजिकाओ ने की बैठक
आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के विद्यालय रसोइया, संयोजिका की बैठक फ्लोरा सुरीन की अध्यक्षता में वनविश्राम में हुई. बैठक में रसोइया, संयोजिकाओं ने रसोइयों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी, संयोजिका को रसोइया की तरह मानदेय, रसोइयों के लिए पांच लाख का जीवन बीमा, मानदेय का भुगतान निजी बैंक खाते में, मध्याह्न भोजन के लिए अच्छे किस्म के चावल की पांच सूत्री मांग पर चर्चा की. बैठक में विद्यालय रसोइया पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष बिरसा मुंडा ने सभी रसोइया, संयोजिका को संगठन को मजबूत करने के लिए नियमित बैठक कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.
साथ ही सभी रसोइयों को अपना आधार और बैंक खाता शीघ्र सीआरसी में जमा करने को कहा. ज्ञात हो कि आनंदपुर प्रखंड विद्यालय रसोइया संघ का गठन पांच अक्टूबर को हुआ था. बैठक में संघ के संरक्षक उज्जवल कुमार महापात्र, सिलमनी लुगुन,उल्लासी टोपनो, विक्टोरिया कुजूर, सुरावती मांझी, लीलावती नायक, सावित्री नायक सहित रसोइया, संयोजिका आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement