केयू.बैठक में स्पोर्ट्स कैलेंडर को दी गयी स्वीकृति
Advertisement
16 अक्तूबर के बाद शुरू होंगे स्पोर्ट्स इवेंट
केयू.बैठक में स्पोर्ट्स कैलेंडर को दी गयी स्वीकृति प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक चाईबासा : कोल्हान विवि में सितंबर व अक्तूबर में किसी तरह का स्पोर्ट्स इंवेट नहीं होगा. 16 अक्तूबर से मई के बीच खेल प्रतियोगिता होगी. उक्त निर्णय सोमवार को कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में […]
प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक
चाईबासा : कोल्हान विवि में सितंबर व अक्तूबर में किसी तरह का स्पोर्ट्स इंवेट नहीं होगा. 16 अक्तूबर से मई के बीच खेल प्रतियोगिता होगी. उक्त निर्णय सोमवार को कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में स्पोर्ट्स कैलेंडर को स्वीकृति दी गयी.
सितंबर व अक्तूबर में होने वाली प्रतियोगिता को दूसरे माह में शिफ्ट कर दिया गया है. सितंबर में छात्र संघ चुनाव व अक्तूबर में लंबी छुट्टी की वजह से तिथि में फेरबदल किया गया है. आगामी सिंडिकेट बैठक पर सर्वसम्मति से पारित होने के बाद इसे लागू किया जायेगा. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने असम के डिब्रुगढ़ विवि में फुटबॉल महिला टीम के क्वार्टर फाइनल पहुंचने पर खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने इसे गर्वान्वित बताया. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, डॉ केएन प्रधान समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
केयू : उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी करेगी नयी टीम
केयू ने स्नातक व स्नातकोत्तर की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए नयी कमेटी बनायी है. वहीं पुरानी कमेटी को रद्द कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना जल्द जारी कर सदस्यों के पास भेज दी जायेगी. विवि ने दो कमेटी बनायी है. पहली कमेटी में छह सदस्य और दूसरी कमेटी में पांच सदस्य हैं. पॉलिटिकल साइंस विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती और साइंस डीन डॉ केसी डे एक-एक कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये हैं. कमेटी वैसे विद्यार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी करेगी, जिसका आवेदन विवि में पहुंचा है. निर्धारित समय पर स्क्रूटनी का परिणाम जारी करने के लिए कमेटी बनायी गयी है. इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी साइंस डीन डॉ केसी की अध्यक्षता में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement