17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 हाथियों ने तीन गांव में मचायी तबाही, नौ घर क्षतिग्रस्त

मुंडुई. ओड़िशा की ओर से कंगरा नदी पार कर घुसे हाथी, डर से घर छोड़कर भागे ग्रामीण रातभर तीनों गांव में मचाते रहे तांडव सुबह पांच बजे छेड़ियानाड़ जंगल की ओर भागे हाथी जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड की मुंडुई पंचायत के तुरली, बारला व पुरुहातु गांव में गुरुवार रात 22 जंगली हाथियों के झुंड ने […]

मुंडुई. ओड़िशा की ओर से कंगरा नदी पार कर घुसे हाथी, डर से घर छोड़कर भागे ग्रामीण

रातभर तीनों गांव में मचाते रहे तांडव
सुबह पांच बजे छेड़ियानाड़ जंगल की ओर भागे हाथी
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड की मुंडुई पंचायत के तुरली, बारला व पुरुहातु गांव में गुरुवार रात 22 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. तीनों गांव के नौ घरों को तहस नहस कर दिया. सबसे अधिक क्षति बारला गांव के नंदकिशोर बानरा को हुई है. हाथियों के कारण नंदकिशोर बानरा का घर पूरी तरह जमींदोज हो गया. घर के अंदर रखा टीवी, साइकिल, बरतन, कपड़ा व अनाज बरबाद हो गये.
हाथियों के डर से ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. कई लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गये. जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया कुंटिया ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी. सुबह पांच बजे हाथियों के झुंड को जैंतगढ़ से दो किलोमीटर दूर छेड़ियानाड़ जंगल भगाया गया. हाथियों के झुंड को देखने के लिए जंगल में लोगों का तांता लगा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड ओड़िशा की ओर से कंगरा नदी पार कर सबसे पहले तुरली गांव पहुंचा. यहां उत्पात मचाने के बाद झुंड बारला गांव पहुंचा. ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसके बाद हाथी आक्रामक हो गये. यह देखकर गांव वाले घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. झुंड पुरुहातु गांव पहुंचा, जहां पर अन्य तीन घरों को तोड़ दिया. ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं.
नाम व गांव नुकसान
गोमा देवगम(तुरली ) मकान व अनाज
माटा देवगम (तुरली) मकान व अनाज
सुखलाल देवगम(तुरली) मकान-अनाज
नंदकिशोर बानरा(बारला) मकान
मोगारु कायम (बारला) मकान व अनाज
तोहिद कायम (बारला) मकान व अनाज
अंजुम कायम (बारला) मकान व अनाज
माजुश चातर (बुरुहातु) घर व अनाज
गीड़ चातर(बुरुहातु) घर व अनाज
सुशांत मिनरल्स की गाड़ी पर फायरिंग
रुगुड़ी. एक युवक हिरासत में, स्कॉर्पियो जब्त
अपराधी एक बंदूक गाड़ी में छोड़ हुए फरार
सुशांत मिनरल्स के मालिक के संदेह में हमला का अंदेशा
घटना गुरुवार शाम 6.30 से 7 बजे के बीच की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें