27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद बच्चाें की पढ़ाई में मदद करेगा अंजुमन

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर की बैठक अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय किया गया कि अंजुमन के जकात व ताऊन फंड को मजबूती प्रदान की जायेगी. इस वर्ष रमजान महीने में जकात की राशि संग्रह कर अधिक से अधिक गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. वर्ष 2016 […]

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर की बैठक अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय किया गया कि अंजुमन के जकात व ताऊन फंड को मजबूती प्रदान की जायेगी. इस वर्ष रमजान महीने में जकात की राशि संग्रह कर अधिक से अधिक गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. वर्ष 2016 का छात्र सम्मान समारोह जुलाई माह में ईद के बाद आयोजित किया जायेगा.

मैट्रिक, इंटर व अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया. जिन बच्चों को आर्थिक संकट के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है, उन्हें अंजुमन में आवेदन देने को कहा गया. उनकी पढ़ाई के लिए अंजुमन की ओर से सहयोग प्रदान की जायेगी. बैठक में तय किया गया कि ईद के बाद सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसमें 200 नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में मुजीबुर्रहमान, मो इम्तियाज,
तारिक सुल्तान, मो आसिफ, मो इरफान खान रजा, मो शकील, मो नासिर आदि को नये सदस्य के रूप में जोड़ा गया. बैठक के दौरान मौलाना तौकीर रजा खान साहब द्वारा देवबंद जाकर मुसलमानों एक मंच लाने की पहल का सर्मथन किया गया. बैठक में महासचिव मो तजम्मुल हुसैन, महफुजुर्रहमान, साजिद हुसैन, एम रब, मो तारिक सुल्तान, मो आसिफ, नवाब खान, कमरुल शेख, रहमत अली, मो शाहिद, एन्थोनी फरनांडो, मो एजाज आदि मुख्य रूप से उपिस्थत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें