30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो की टक्कर से बाइक सवार घायल

चाईबासा: गितिलिपी चेकनाका के पास स्काॅर्पियो की टक्कर से बाइक सवार न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी सुमित यादव जख्मी हो गया. उसे सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटे आयी हैं. घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. सुमित के मुताबिक चेकनाका में पुलिस वाले स्काॅर्पियो संख्या (जेएच-06ई/1194) को रुकवाने की कोशिश कर रहे […]

चाईबासा: गितिलिपी चेकनाका के पास स्काॅर्पियो की टक्कर से बाइक सवार न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी सुमित यादव जख्मी हो गया. उसे सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटे आयी हैं. घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. सुमित के मुताबिक चेकनाका में पुलिस वाले स्काॅर्पियो संख्या (जेएच-06ई/1194) को रुकवाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान भागने के क्रम में स्काॅर्पियों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना के संबंध में सुमित की शिकायत पर मुफ्फिसल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

केयू : पांच टेंडर का फाइनेंस साइट खुला
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को पांच टेंडर का फाइनेंस साइट को खुल गया. इसमें घाटशिला कॉलेज क्ला रूम, पीजी विभाग में बालक व बालिका हॉस्टल, चाईबासा में कर्मचारी आवास, एबीएम कॉलेज के कला रूम, सेंट्रल लाइब्रेरी शामिल है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में यह टेंडर खोला गया. मौके पर सीसीडीसी डॉ रवींद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें