चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को नैक टीम ने पीजी प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ बैठक की. आधे घंटे तक चली इस बैठक में विवि की समस्याओं पर विद्यार्थियों से प्रतिक्रियाएं मांगी गयी. विद्यार्थियों ने साइकिल स्टैंड, शिक्षकों की कमी तथा प्रैक्टिकल नहीं होने की बात टीम के समक्ष कहीं. मौके पर टीम अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति प्रो बीएल चौधरी (मोहनलाल सुखाडिया विवि, राजस्थान) ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में थोड़ी परेशानी होती है.
लेकिन इसका समाधान करने का प्रयास होनी चाहिए न कि नकारात्मक विचार पैदा करने की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें सफलता जरूर हासिल मिलेगी. इस अवसर पर विभिन्न विभाग के लगभग दस विद्यार्थियों से प्रतिक्रिया ली गयी. बैठक में नैक टीम व पीजी विद्यार्थी ही शामिल है. टीम में को-ऑडिनेटर डॉ आरजी साखनवड़े, डॉ मेवा सिंह, प्रो डॉ एसवी सुधीर, प्रो डॉ बी वनिता, डॉ विजय कुमार दास, प्रो सुष्मित प्रसाद पाणि उपस्थित थे.