सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि
Advertisement
हरे कृष्ण प्रधान के निधन पर शोकसभा
सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि चक्रधरपुर : इंजीनियर सह समाजसेवी हरे कृष्ण प्रधान के निधन पर चक्रधरपुर सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन प्राचार्य देवव्रत महापात्र की अध्यक्षता में किया गया. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. […]
चक्रधरपुर : इंजीनियर सह समाजसेवी हरे कृष्ण प्रधान के निधन पर चक्रधरपुर सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन प्राचार्य देवव्रत महापात्र की अध्यक्षता में किया गया. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके पश्चात महाविद्यालय में छुट्टी कर दिया गया.
महाविद्यालय के सचिव दिनेश महापात्र ने कहा कि हरे कृष्ण द्वारा समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता. बोकारो स्टील प्लांट में उप महाप्रबंधक के पद पर रहे. इसी बीच उन्होंने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दी और समाजसेवा से जुड़ गये.
मशरूम उत्पादन व बकरी पालन को बढ़ावा दिया. रांची में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. पुरानी बस्ती में उनके शव को दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद पैतृक गांव देवगांव में अंतिम संस्कार किया गया. शोक सभा में मुख्य रूप से प्रो परमानंद महतो, प्रो मरियम पुरती, सुनील नंदा, कानू नायक, जुगल प्रधान, पीकु मुखी, मधुमिता रजक, जुनैद आलम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement