किरीबुरू : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में जुटी पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने सोमवार को राटामाटी व गुंड़ीजोड़ा गांव के बीच में स्थित पहाड़ी से एक 15 किलो का लैंड माइंस बरामद किया है.
जिसे पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है. सूत्रों का मानों तो सर्च अभियान में निकलने वाली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिये इस लगाया गया. जिसे किसी घटना से पूर्व ही बरामद कर निष्क्रिय किया जाना पुलिस के लिये एक बड़ी सफलता है.
इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व 197 बटालियन के चार्ली कंपनी के सहायक कमांडेंट गौतम चंद्र राय व ब्रेभो कंपनी के इंस्पेक्टर शाकिर मोहम्मद कर रहे थे. ज्ञात हो की पिछले माह सारंडा में माओवादियों की पोलित ब्यूरो की बैठक होने की चर्चा जोरो पर है.