बेटे ने मां को पीट पीटकर मार डाला
Advertisement
बांसपानी. पैसे देने से किया इनकार
बेटे ने मां को पीट पीटकर मार डाला जोड़ा थाने के बांसपानी स्थित कुंदरूसाही में रविवार की दोपहर पैसे के लिए बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बड़बिल : मृतका दोसमा मुंडा (60) के छोटे पुत्र गंगा मुंडा के बयान पर बड़े बेटे लक्ष्मण मुंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. […]
जोड़ा थाने के बांसपानी स्थित कुंदरूसाही में रविवार की दोपहर पैसे के लिए बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बड़बिल : मृतका दोसमा मुंडा (60) के छोटे पुत्र गंगा मुंडा के बयान पर बड़े बेटे लक्ष्मण मुंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लक्ष्मण अपनी मां से अलग घर लेकर रहता था. दूसरी ओर क्योंझर से एक टीम सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची और जांच की.
दोसमा को मिल रही पेंशन के लिए झगड़ा करता था लक्ष्मण
बताया जाता है कि पति मंगल मुंडा के निधन के बाद दोसमा मुंडा को हर माह पेंशन मिल रही थी. पेंशन के पैसों के लिए लक्ष्मण मुंडा (32) अकसर मां से झगड़ता था. रविवार की दोपहर दोसमा घर में अकेली थी. इस समय लक्ष्मण घर में पहुंचा और पैसे की मांग करने लगा. दोसमा ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद लक्ष्मण अपनी मां को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement