सोनुवा : सोनुवा के वीर अर्जुन सिंह कॉलेज में बीए पार्ट टू का नामांकन 29 फरवरी से शुरू होगा. कॉलेज के प्राचार्य कैलाश चंद्र प्रधान ने बताया कि कॉलेज के पार्ट वन पास विद्यार्थी कार्यालय में आकर सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक नामांकन ले सकते हैं. नामांकन तीन मार्च तक चलेगा.
Advertisement
बीए पार्ट टू का नामांकन 29 से:
सोनुवा : सोनुवा के वीर अर्जुन सिंह कॉलेज में बीए पार्ट टू का नामांकन 29 फरवरी से शुरू होगा. कॉलेज के प्राचार्य कैलाश चंद्र प्रधान ने बताया कि कॉलेज के पार्ट वन पास विद्यार्थी कार्यालय में आकर सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक नामांकन ले सकते हैं. नामांकन तीन मार्च तक चलेगा. इतिहासकर […]
इतिहासकर डॉ अशोक सेन सहित कई बुद्धिजीवी जुटे
शोधार्थी कॉपी करने से बचे, कॉपी शोधार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है. जबतक शोधार्थी अपने दिल दिमाग से शोध नहीं करेंगे. वह शोध उसके जीवन के लिये खतरा बन सकता है. डॉ शुक्ला मोहंती, प्रोवीसी
जबतक गलती नहीं करेंगे, तबतक आप अपने में सुधार नहीं कर सकते हैं. जबतक आप शोषित नहीं होंगे, तबतक बेहतर कार्य नहीं कर सकते हैं. आपका विषय समाज के लिये लाभदायक है या नहीं यह महत्वपूर्ण है. – डॉ एसके सिन्हा, प्रोफेसर, अंग्रेजी
वर्तमान समस्या की जड़ों को इतिहास में खोजना शोधार्थी का मुख्य कार्य होता है. शोधार्थी को अपने विषय के कांसेप्ट जानना महत्वपूर्ण होता है. अब शोधार्थी को पहले मिलने वाली ट्रेनिंग का लाभ लेना चाहिए. -डॉ अशोक सेन, इतिहासकर
जबतक अपनी रुचि के विषय का चयन नहीं करेंगे, बेहतर शोधार्थी नहीं बन सकते हैं. विषय में नया ज्ञान जोड़ना ही शोध का मुख्य अर्थ होता है. विवि में शोधार्थी की संख्या से अधिक गुणवत्ता महत्वपूर्ण होती है. -डॉ पद्मजा सेन, डीएसडब्ल्यू, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement