Advertisement
केयू में खुलेंगे पांच नये विभाग
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पांच पाठ्यक्रमों के साथ नये विभाग खुलेंगे. एमबीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, म्यूजिक एंड आर्ट्स तथा ओड़िया विभाग के रूप में विद्यार्थियों को नयी सुविधा मिलेगी. जरूरी दस्तावेज एचआरडी के पास भेजने की तैयारी चल रही है. विभाग के अनुसार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की जरूरत को लेकर […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पांच पाठ्यक्रमों के साथ नये विभाग खुलेंगे. एमबीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, म्यूजिक एंड आर्ट्स तथा ओड़िया विभाग के रूप में विद्यार्थियों को नयी सुविधा मिलेगी. जरूरी दस्तावेज एचआरडी के पास भेजने की तैयारी चल रही है. विभाग के अनुसार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की जरूरत को लेकर रिर्पोट तैयार की चुकी है.
कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में पांच नये विभाग खोलने की योजना है. प्रस्ताव एचआरडी को भेजने की तैयारी है. सिंडिकेट की बैठक में अंतिम निर्णय के बाद एचआरडी को प्रस्ताव भेजा जायेगा. सरकारी शुल्क से अब विद्यार्थी महंगे कोर्स कर सकते हैं.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विवि
एमबीए
15 विद्यार्थी पर एक शिक्षक होंगे. इसके अलावा एक प्रोफेसर, दो एसोिसएट प्रोफेसर और छह सहायक प्रोफेसर होंगे. छह शिक्षकेतर कर्मियों कीभी नियुक्ति होगी.
एमसीए
एमसीए में प्रोफेसर ही डायरेक्टर सह विभागाध्यक्ष होंगे. यहां भी 15 विद्यार्थी पर एक शिक्षक ही होंगे, जबकि सात शिक्षकेतर कर्मी रहेंगे.
म्यूजिक विभाग
म्यूजिक एंड आर्ट्स विभाग में कुल पांच शिक्षकेतर कर्मी नियुक्त किये जायेंगे. एक प्रोफेसर, दो एसोिसएट प्रोफेसर, तीन सहायक प्रोफेसर होंगे.
होटल मैनेजमेंट
होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग में 12 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त किया जायेगा. इसके अलावा एक प्रोफेसर, तीन एसोिसएट प्रोफेसर तथा छह सहायक प्रोफेसर होंगे. कार्यालय सहायक कर्मी तीन व पीयून चार होंगे.
ओड़िया विभाग
ओड़िया विभाग में पांच शिक्षककर्मचारी होंगे. एक प्रोफेसर, दो एसोिसएट प्रोफेसर तथा तीन सहायक प्रोफेसर को नियुक्त किया जायेगा. तीन शिक्षकेतर कर्मी शामिल होंगे. विभागों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement