14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मी बने प्रमुख व संजय उप प्रमुख

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यलय में रविवार को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पद पर चुनाव कराया गया. जिसमें, पटाजैंत से पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी सावैंया प्रखंड प्रमुख व सियालजोडा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य संजय बारिक उपप्रमुख पद पर चुने गये. प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों ने परचा भरा था. प्रमुख पद […]

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यलय में रविवार को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पद पर चुनाव कराया गया. जिसमें, पटाजैंत से पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी सावैंया प्रखंड प्रमुख व सियालजोडा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य संजय बारिक उपप्रमुख पद पर चुने गये. प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों ने परचा भरा था. प्रमुख पद की उम्मीदवार पट्टाजैंत से पंसस लक्ष्मी सांवैया को 11 मत, बड़ानंदा पंचायत की पंसस वृषमति देवगम को 2 तथा पूर्व प्रमुख राजकुमारी को तीन मत मिला.

वहीं उपप्रमुख पद पर सियालजोड़ा पंचायत समिति संजय बारिक को 8 मत, मालुका पंचायत समिति सोनाराम सिंकु को 6 मत तोडांगहातु पंचायत समिति सदस्य कृष्णा तिरिया को 2 मत प्राप्त हुआ. विजयी उम्मीदवार को जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

श्री अहमद ने पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर आचारसंहिता व अधिकार तथा कार्य की जानकारी दी. मौके पर जगन्नाथपुर पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह, सोनाराम सिंकु, लकेश्वर गागराई, तपशनी नायक, कृष्णा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें