चक्रधरपुर : रविवार को पेल्लो टुंगरी में स्थित सरना स्थल में सरना धर्म कुड़िया चाला अयंग का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उरांव समाज के महिला-पुरुष पारंपारिक परिधान में दिखे. सर्वप्रथम पाहन मंगरा कोया व गणेश मिंज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. जिसके बाद गांव के 18 कुंडख समुदाय के लोगों ने सरना झंडे को फहरा कर चाला अयंग धार्मिक संगीत प्रस्तुत किया. इस क्रम में पहन द्वारा धार्मिक कथाओं का बखान किया गया.
जिसके बाद उपस्थित लोगों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर भाषा की प्रस्तावित लिपि, व्याकरण, संबंधी निर्देशावली, ओड़िशा के सुंदरगढ़, राउरकेला कुंडुख भाषा साहित्य विकास परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया. पुस्तक के माध्यम से कुंडुख भाषा लिपि के विकास के लिए प्रचार-प्रसार किया करने का निर्णय लिया गया.
बासुदेव खलको ने बताया कि विगत दिनों कुडुख भाषा साहित्य विकास परिषद द्वारा वेबसाइट का भी लांच किया गया.