21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंड़ुख भाषा का प्रचार तेज करने का निर्णय

चक्रधरपुर : रविवार को पेल्लो टुंगरी में स्थित सरना स्थल में सरना धर्म कुड़िया चाला अयंग का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उरांव समाज के महिला-पुरुष पारंपारिक परिधान में दिखे. सर्वप्रथम पाहन मंगरा कोया व गणेश मिंज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. जिसके बाद गांव के 18 कुंडख समुदाय के लोगों ने सरना […]

चक्रधरपुर : रविवार को पेल्लो टुंगरी में स्थित सरना स्थल में सरना धर्म कुड़िया चाला अयंग का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उरांव समाज के महिला-पुरुष पारंपारिक परिधान में दिखे. सर्वप्रथम पाहन मंगरा कोया व गणेश मिंज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. जिसके बाद गांव के 18 कुंडख समुदाय के लोगों ने सरना झंडे को फहरा कर चाला अयंग धार्मिक संगीत प्रस्तुत किया. इस क्रम में पहन द्वारा धार्मिक कथाओं का बखान किया गया.

जिसके बाद उपस्थित लोगों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर भाषा की प्रस्तावित लिपि, व्याकरण, संबंधी निर्देशावली, ओड़िशा के सुंदरगढ़, राउरकेला कुंडुख भाषा साहित्य विकास परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया. पुस्तक के माध्यम से कुंडुख भाषा लिपि के विकास के लिए प्रचार-प्रसार किया करने का निर्णय लिया गया.

बासुदेव खलको ने बताया कि विगत दिनों कुडुख भाषा साहित्य विकास परिषद द्वारा वेबसाइट का भी लांच किया गया.

मौके पर अध्यक्ष अजय लकड़ा, सचिव बुधराम लकड़ा, उपाध्यक्ष गणेश मिंज, कोषाध्यक्ष चंदा मिंज, संयोजक प्रेमचंद कच्छप, संचा टोप्पो, रंका उरांव, शंकर टोप्पो, धनाई टोप्पो, सावित्री उरांव, संगीता टोप्पो, रंजनी उरांव, गुड़िया कुजूर, पार्वती टोप्पो, बासुदेव खलको, गायत्री टोप्पो, सोनम कुजूर, बबलू लकड़ा, कालीपद उरांव, सीताराम कुजूर, चामा उरांव, सोमा उरांव, सुमित्रा लकड़ा, विवेक खलको, मंजूसा टोप्पो, प्रियंका कुजूर समेत काफी संख्या में सरना धर्म के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें