जमशेदपुर/चाईबासा : कॉलेजों को अब हर दिन की रिपोर्ट कोल्हान विश्वविद्यालय को सौंपनी होगी. इसके लिए कुलपति के आदेश से कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है. इसके तहत कॉलेजों में शिक्षक व कर्मचारियों को सुबह 10.00 से 4.00 बजे तक रहना अनिवार्य होगा.
वहीं प्रतिदिन छुट्टी से आधा घंटा पूर्व प्राचार्य सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर गतिविधियों की रिपोर्ट लेंगे. फिर रिपोर्ट तैयार कर शाम 4.00 बजे तक विश्वविद्यालय को प्रेषित करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि दो-तीन दिनों में संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसके साथ ही रिपोर्ट के लिए एक फॉरमेट तैयार किया गया है. हर दिन उसी में विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजनी होगी.