Advertisement
बंदगांव:महिला मुखिया उम्मीदवार का अपहरण
पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने रांची से बस से आ रही थी, पीएलएफआइ पर आशंका चाईबासा : बंदगांव के जलासर पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी बहालेन कुंडुलना का अज्ञात लोगों ने शनिवार को अपहरण कर लिया है.जानकारी के अनुसार श्रीमती कुंडुलना रांची से जलासर चुनाव में मतदान करने आ रही थी. इसी दौरान हथियारबंद कुछ […]
पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने रांची से बस से आ रही थी, पीएलएफआइ पर आशंका
चाईबासा : बंदगांव के जलासर पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी बहालेन कुंडुलना का अज्ञात लोगों ने शनिवार को अपहरण कर लिया है.जानकारी के अनुसार श्रीमती कुंडुलना रांची से जलासर चुनाव में मतदान करने आ रही थी. इसी दौरान हथियारबंद कुछ लोगों ने तपकरा के समीप उन्हें बस से उतारा और जंगल की ओर ले कर चले गये.
पुलिस को मामले की सूचना मिली है, लेकिन घटना के कारणों या किस संगठन ने घटना को अंजाम दिया है, इसका पता नहीं चल पाया है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने घटना को अंजाम दिया है. यह संगठन ने पंचायत चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर रखी है और कई जगह पोस्टरबाजी भी की है. जलासर पंचायत से दो मुखिया उम्मीदवार खड़े हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पीएलएफआइ की ओर से बहालेन कुंडुलना को चुनाव नहीं लड़ने को लेकर धमकी भी मिली थी. जलासर पंचायत क्षेत्र अत्यंत दूरस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है.
प्रशासन को इस पंचायत क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा भी उपलब्ध नहीं हो पाया है. बंदगांव थाना से करीब 30 किमी दूर जंगल तक मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पैदल जाकर संपन्न कराना पड़ रहा है. इन क्षेत्रों से सोमवार शाम तक मतपेिटयां कलस्टर में पहुंचने की उम्मीद है.
महिला उम्मीदवार तोरपा से खूंटी की ओर जा रही थी. इस दौरान उसके अपहरण होने की खबर मिल रही है, लेकिन अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हुआ है. सूचना मिलने के बाद खूंटी के एसपी को इसकी जानकारी दे दी गयी है. पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है. डॉ माइकल राज एस, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement