चाईबासा : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलया जा रहा अभियान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दूसरे दिन सदर अस्पताल में फाइलेरिया की दवा खत्म हो गई. मंगलवार सुबह अस्पताल में फाइलेरिया की दवा नहीं मिली.
जमशेदपुर से दवा मंगायी गई जो दोपहर बाद अस्पताल पहुंची. इसके बाद दवा लोगों के बीच वितरित की गई. उल्लेखनीय है कि एमडीए कार्यक्रम के तहत जिले की 85 प्रतिशत जनसंख्या को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिले के उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी ने सोमवार से अभियान की शुरुआत की. दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीइसी की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक को 2 गोलियां और 15 से अधिक आयु तक को तीन गोलियां दी जायेगी.