30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की हत्या, परिजनों ने ससुराल में लगायी आग

नीमडीह के रघुनाथपुर की घटना, सास-ससुर गिरफ्तार देवर, ननद व मामा ससुर पर भी हत्या का मामला दर्ज, सभी फरार नीमडीह : नीमडीह थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में दहेज को लेकर बहू की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर सास व ससुर को गिरफ्तार कर […]

नीमडीह के रघुनाथपुर की घटना, सास-ससुर गिरफ्तार
देवर, ननद व मामा ससुर पर भी हत्या का मामला दर्ज, सभी फरार
नीमडीह : नीमडीह थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में दहेज को लेकर बहू की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि ससुराल पक्ष से कई अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है. घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है.
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर सुप्रिया पांडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. नीमडीह थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सुप्रिया पांडे (22 वर्ष) की शादी दो वर्ष पूर्व नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सुभाष पांडे के पुत्र टिंकू पांडे से हुई थी. मृतका के पिता गम्हरिया थाना ईटागढ़ गांव के निवासी पंकज पांडे ने बताया कि दामाद के इंजीनियर होने पर तीन लाख नगद दहेज में शेष 15 पर
दिया था. साथ ही घर की सामग्री भी दी थी. शादी के एक माह के बाद सुभाष पांडे एवं उनके परिजनों द्वारा दहेज में सोना-चांदी की मांग की जाने लगी एवं सुप्रिया को प्रताड़ित किया जाने लगा.
पिता ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पुत्री ने दूसरे के घर से जाकर फोन कर ससुराल के अत्याचार के बारे में बताया और सोमवार को पुत्री की मौत की खबर आयी. उन्होंने कहा : मेरी बेटी की गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी है एवं फंदे में झूला कर रख दिया गया है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. घटना के दिन सास, ससुर, ननद व देवर सभी मौजूद थे.
घटना के सूचना मिलते ही मृतका के परिजन रघुनाथपुर पहुंचे. पुत्री की मौत से दुखी सुप्रिया के परिजनों ने सुभाष पांडे के घर में हंगामा किया. घर में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.
साथ ही घर में रखे पुआल को आग के हवाले कर दिया. नीमडीह थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा ने आग बुझाने के लिए तत्काल अग्निशमन विभाग को जानकारी दी. जमशेदपुर से दमकल पहुंचने में दो घंटे का समय लगा. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पिता पंकज पांडे के बयान पर नीमडीह थाना में सुप्रिया के ससुर सुभाष पांडे, सास लुकिया पांडे, पति टिंकु पांडे, देवर लाले पांडेय ननद शेफाली पांडेय, मामा ससुर तारक पांडेय व केदार पांडेय के नाम पर हत्या का मामला दर्ज किया गया.
सास एवं ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की खबर सुनते ही चांडिल के एसडीपीओ संदीप भगत रघुनाथपुर पहुंचे एवं घटना के संबंध में गहन जांच का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें