27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदाहातु : कुमारडुंगी पुलिस ने चलाया बालू तस्करों के खिलाफ अभियान

चाईबासा : कुमारडुंगी पुलिस ने शनिवार को बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लक्ष्मण पूर्ति (बरकीमारा), कुष्णा गोप (बड़बील), मधु सिरका (दुबिल) व सोना राम गागराई (शेडबिंजा) ट्रैक्टर के चालक हैं. पुलिस ने 400 घन फूट बालू के साथ चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसमें से तीन […]

चाईबासा : कुमारडुंगी पुलिस ने शनिवार को बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लक्ष्मण पूर्ति (बरकीमारा), कुष्णा गोप (बड़बील), मधु सिरका (दुबिल) व सोना राम गागराई (शेडबिंजा) ट्रैक्टर के चालक हैं.
पुलिस ने 400 घन फूट बालू के साथ चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसमें से तीन नया ट्रैक्टर व एक पुराना है. रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जमानत नहीं मिलने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस इस मामले में चारों ट्रैक्टरों के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि तीन ट्रैक्टर जहां कुमारडुंगी से मंझारी जाने वाली सड़क के कुदाहातु नदी से बालू लाते समय पकाड़े गये, वहीं एक ट्रैक्टर को शेड़बिंजा तालाब के पास से पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें