चाईबासा : बिहार विधानसभा चुनाव का खर्च जुटाने का काम भाजपा ने रघुवर दास सरकार को दिया गया है. सीएम व पूरा मंत्रिमंडल पैसे वसूलने में लगा है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तक स्थानीय मुद्दे को लटका कर रखने की सरकार ने तैयारी कर ली है.
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. ललित मोदी जैसे भगोड़े को केंद्र सरकार के मंत्री व भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न खायेंगे न खाने देंगे नारे की हवा निकल गयी है.
राज्य में चीनी घोटाले की हो रही तैयारी : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नमक घोटाले के बाद अब राज्य में चीनी घोटाला करने की सरकार तैयारी कर रही है. 37 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टेंडर किया गया है. जबकि बाजार में इससे कम रेट पर चीनी मिल रहा है. श्री मरांडी ने चीनी का पैसा लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करने की मांग की है.
एसी रूम में ठहरे, जनता से नहीं मिले सीएम : मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम पर भी बाबूलाल ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि दुमका के मलूठी में सीएम गये थे. वहां जनता से मिले बिना सीधे एसी रूम में चले गये.